अंतरराष्ट्रीय शार्क बैठक

International shark meet
प्रश्न-जुलाई, 2019 में अंतरराष्ट्रीय शार्क बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) कोच्चि
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24-27 जुलाई, 2019 के मध्य कोच्चि, केरल में अंतरराष्ट्रीय शार्क बैठक का आयोजन किया गया।
  • उक्त बैठक का आयोजन संयुक्त रूप से समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (CMFRI) और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा किया गया।
  • उक्त बैठक में संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के प्रतिनिधि और शार्क व्यापार पर कार्य कर रहे विश्व भर के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए।
  • इस बैठक में यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना, मलेशिया, इंडोनेशिया, पेरू, इटली, श्रीलंका, नाइजीरिया, सोमालिया, म्यांमार एवं नामीबिया के विशेषज्ञ शामिल हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Kochi/global-meet-on-shark-fisheries/article28692500.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/international-shark-meet-to-be-held-in-kochi-on-july-24-119072300839_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/kochi-hosts-global-meet-on-shark-trade/article28700863.ece