अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान के साथ समझौता

ICMR, Department of Health and Family Welfare of MOHFW sign MoU with International Vaccine Institute to support vaccine development in India

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान किस देश में स्थित है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2017 को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार ने टीका अनुसंधान एवं विकास पर सहयोग हेतु अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान, दक्षिण कोरिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग की सचिव सौम्या स्वामीनाथन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त सचिव व प्रबंध निदेशक मनोज झालानी तथा अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान के महानिदेशक जेरोथ एच.किम ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते से भारत और अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान के मध्य साझेदारी से अनुसंधान गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।
  • यह समझौता अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान के टीकों तक पहुंच में सुधार के द्वारा विश्व में गरीबों के
    स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य को सुनिश्चित करेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान (दक्षिण कोरिया) विश्व का एकमात्र संगठन है जो गरीब बच्चों विशेषकर विकाशसील देशों के जरूरतमंद बच्चों के लिए नए टीकों के विकास और अनुसंधान की दिशा में कार्य करता है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1997 में की गयी थी

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/icmr-inks-deal-to-promote-vaccine-development/article19536648.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ians/india-commits-500-000-to-international-vaccine-institute-for-research-117082101178_1.html