अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य उत्सव-विज्ञानिका का आयोजन

प्रश्न-दिसंबर, 2020 में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य उत्सव-विज्ञानिका का आयोजन किस व्यक्ति की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया?
(a) अटल बिहारी बाजपेई
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) श्री निवास रामानुजन
(d) चौधरी चरण सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 से 24 दिसंबर के बीच ‘अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य उत्सव-विज्ञानिका’ का आयोजन भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय विज्ञान साहित्य उत्सव-विज्ञानिका को थ्वी विज्ञान मंत्रालय, को CSIR – राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना संसाधन संस्थान विजनन भारती (विभा) द्वारा आयोजित किया गया है।
  • विज्ञानिका, 2020 की थीम “Expanding the Science Communication Footprint: New Tools, Modern Approaches” थी।
  • इस वर्ष आयोजित होने वाले विज्ञानिका महोत्सव के राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता की थीम ‘Leveraging Science and Technology for a Self-Reliant India’ थी।
  • गौरतलब है कि विज्ञानिक महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य विज्ञान से जुड़े साहित्य को लोगों में लोकप्रिय बनाना तथा आत्मनिर्भरता एवं वैश्विक कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान संचार के क्षेत्र के विविध आयामों का प्रदर्शन करना है।

लेखक-आलोक कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…https://www.niscair.res.in/includes/images/announcements/International-Science-Literature-Festival-Vigyanika-2020-National-Essay-Writing-Competition-2020-11-27-07-28-29am.pdf