अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाला खिलाड़ी

प्रश्न-हाल ही में किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) इमाम उल हक
(b) फखर जमां
(c) बाबर आजम
(d) सरफराज अहमद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज (18 पारियों में) एवं सबसे कम समय (1 वर्ष, 45 दिन) में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। (22 जुलाई, 2018)
  • उन्होंने जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 5 वनडे मैचों की शृंखला के अंतिम मैच में यह उलब्धि प्राप्त की।
  • सबसे पहले वर्ष 1980 में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के विरुद्ध 21 पारियों में सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे किए थे।
  • इसके बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन; जोनाथन ट्रॉट, द. अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम भी 21-21 पारियों में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
  • शृंखला की समाप्ति के बाद फखर जमां पाकिस्तान के लिए 5 मैचों की वनडे शृंखला में सर्वाधिक रन (515) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
  • फरवर ने बांग्लादेश के विरुद्ध बनाए गए 451 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • 5 या उससे अधिक मैचों की एकदिवसीय द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक 558 रन बनाने (द. अफ्रीका के विरुद्ध, 2018) का विश्व रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है।

संबंधित लिंक…
https://www.sportskeeda.com/cricket/stats-fakhar-zaman-becomes-fastest-ever-to-score-1000-odi-runs
https://propakistani.pk/2018/07/23/fakhar-zaman-becomes-fastest-player-to-score-1000-odi-runs/
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/fakhar-zaman-becomes-fastest-batsman-to-score-1000-odi-runs-5269952/