अंतरराष्ट्रीय लोक उत्सव

प्रश्न-27 सितंबर, 2018 को किस राज्य में अंतरराष्ट्रीय लोक उत्सव आयोजित किया जाएगा?
(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 हरियाणा के पंचकुला स्थित इंद्रधनुष सभागार में ‘अंतरराष्ट्रीय लोक उत्सव’ का आयोजन किया गया।
  • राज्य में पहली बार सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  • इसका आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और रीदम ग्रुप के साथ समन्वय से किया गया।
  • इस उत्सव में एशिया और यूरोप के अनेक देशों के लगभग 400 कलाकारों ने भागीदारी की।
  • ज्ञातव्य है कि इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, इटली, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन, थाईलैंड, टर्की, कोलंबिया, चेकगणराज्य सहित कई देशों के कलाकारों ने (पुरुष एवं महिला) लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-paradaesa-kai-sansakartai-kao-samardagha