‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’

प्रश्न-‘हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस 2022’ कब मनाया गया?
(a) 16 मई
(b) 12 मई
(c) 13 मई
(d) 18 मई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light) मनाया गया।
  • यह दिवस विज्ञान, संस्कृति एवं कला, शिक्षा और सतत विकास, औषधि संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • वर्ष 1960 में प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/commemorations/dayoflight