अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन कार्यक्रम

प्रश्न-भारत किस वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन कार्यक्रम’ (PISA) में शामिल होगा?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2021
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वर्ष 2021 में ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन कार्यक्रम’ (PISA) में शामिल होने का आधिकारिक निर्णय लिया है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2000 से आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) द्वारा प्रति तीन वर्ष पर 15 वर्ष की आयु के छात्रों का आकलन करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाता है।
  • इस कार्यक्रम के वर्ष 2000 में आयोजित पहले संस्करण में 43 देश शामिल हुए थे, जबकि 2015 में आयोजित विगत संस्करण में 73 देश शामिल हुए थे।
  • भारत वर्ष 2009 में पीसा (PISA) में शामिल हुआ था और 74 भागीदार देशों में भारत को 72वां स्थान प्राप्त हुआ था।
  • वर्ष 2009 में इस कार्यक्रम में तमिलनाडु एवं हिमाचल प्रदेश के 400 विद्यालयों के 16000 छात्र शामिल हुए थे।
  • वर्ष 2021 के पीसा (PISA) कार्यक्रम में संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़ के विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.theweek.in/wire-updates/national/2018/09/06/des7-hrd-pisa.html
https://www.ndtv.com/india-news/india-to-participate-in-programme-for-international-student-assessment-after-9-year-boycott-official-1912487