अंतरराष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 18 अप्रैल
(d) 26 अप्रैल
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मिृति दिवस’ (International Chernobyl Disaster Remembrance Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य-परमाणु ऊर्जा के खतरों और चेरनोबिल आपदा के परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • गौरतलब है कि 26 अप्रैल‚ 1986 को पूर्व सोवियत संघ स्थित चेरनाबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक रासायनिक धमाका हुआ था‚ जिससे खतरनाक रेडियोएक्टिव तत्व वातावरण में फैल गया था।
  • इस वजह से पूर्व सोवियत संघ के अनेक हिस्से विकिरण दूषण की चपेट में आ गए थे।
  • इस हादसे में प्रभावित इलाके अब वेबारूस‚ यूक्रेन और रूस क्षेत्र में आते हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक‚ चेरनॉबिल हादसे की गिनती‚ इतिहास की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में होती है‚ जिसमें तीन देशों में लगभग 84 लाख लोग विकिरण की चपेट में आ गए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/chernobyl-remembrance-day