अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल और सक्रिय सोसायटी आयोग का अनुदान पुरस्कार

Suheil Tandon wins International Olympic committee award

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल और सक्रिय सोसायटी आयोग का अनुदान पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a)  राजिंदर सिंह
(b) आनंद महिंद्रा
(c)  सुहेल एफ. टंडन
(d) करतार सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 अक्टूबर, 2018 के मध्य ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित पुरस्कार समारोह में सुहेल एफ. टंडन को खेल के विकास में उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल और सक्रिय सोसायटी आयोग का अनुदान पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • सुहेल एफ.टंडन एक सामाजिक उद्यमी हैं।




  • वह प्रो स्पोर्ट डेवलपमेंट के संस्थापक और मार्था फेरेल फाउंडेशन के कार्य कार्यकारी निदेशक हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) विश्वभर में एथलीटों और खेल संगठनों की सहायता के लिए व्यापक खेल संचालन हेतु 90 प्रतिशत से अधिक आय का पुनर्वितरण करती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/suheil-tandon-wins-international-olympic-committee-award-118101700417_1.html
https://www.aninews.in/news/business/business/suheil-tandon-wins-international-olympic-committee-award201810171355280002/