अंजुम चोपड़ा

Anjum, India’s first woman to get MCC membership

प्रश्न-मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनीं?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) अंजुम चोपड़ा
(d) हरमनप्रीत कौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया (8 सितंबर, 2016)।
  • यह सम्मान पाने वाली अंजुम प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
  • हाल ही में वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • अंजुम चोपड़ा ने 127 एकदिवसीय मैचों में 31.38 के औसत से कुल 2856 रन बनाए।
  • इन्होंने वर्ष 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/anjum-chopra-becomes-first-indian-woman-cricketer-to-receive-mcc-life-membership-3017241/
http://www.sportskeeda.com/cricket/anjum-chopra-first-indian-womens-cricketer-awarded-mcc-life-membership
http://dt.andaman.gov.in/DetailNews.aspx?newsid=160907049
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/53910.html