हिमाचल प्रदेश आयुष नीति-2019

प्रश्न-25 अक्टूबर, 2019 को मंजूर की गई हिमाचल प्रदेश आयुष नीति-2019 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस नीति के तहत संभावित निवेशकों को आयुष एवं आरोग्य क्षेत्र में निवेश करने पर आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
(b) यह नीति राज्य में पहली बार बनाई गई है।
(c) इस नीति के तहत आयुष थेरेपी यूनिट की स्थापना हेतु पूंजी सब्सिडी पर 50 प्रतिशत का प्रावधान है, जो अधिकतम 1 करोड़ रुपये होगा।
(d) ऋण पर 4 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाएगा, जो प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये तक होगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 25 अक्टूबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की हुई बैठक में आयुष नीति-2019 को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस नीति के तहत आयुष एवं आरोग्य क्षेत्र में संभावित निवेशकों को आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
  • नीति के तहत आयुष थेरेपी यूनिट की स्थापना हेतु पूंजी सब्सिडी पर 25 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है, जो अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
  • इसमें भूमि पर किया गया खर्च शामिल नहीं है।
  • ऋण पर 4 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाएगा, जो प्रतिवर्ष अधिकतम 15 लाख रुपये तक होगा।
  • 7 वर्षों की अवधि हेतु 75 प्रतिशत की दर से शुद्ध एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदत्त होगी।
  • ऊर्जा, बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला उद्यमियों के लिए भी विशेष प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के लोगों को रोजगार प्रदान करने हेतु सहायता और चयनित परियोजनाओं में लीज रेंट और स्टांप ड्यटी में छूट-प्रदान की जाएगी।
  • इस नीति के अंतर्गत लोगों को किफायती दर पर आयुष सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य में आयुष अस्पतालों एवं औषधालयों का स्तर बढ़ाया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=14943