‘हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली’ अभियान का शुभारंभ

green diwali

प्रश्न-हाल ही में कहां पर ‘हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली’ अभियान का शुभारंभ किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2017 को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वीविज्ञान तथा पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में ‘हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली’ अभियान का शुभारंभ किया।
  • अभियान के एक अंग के रूप में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय विभिन्न हितधारकों और लोगों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और वायु प्रदूषण का सामना करने और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों को संचालित करेगा।
  • इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली और एनसीआर के लगभग 800 बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पटाखे फोड़ने में कमी लाकर प्रदूषण कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
  • उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे इस दिवाली पर पटाखे खरीदने के बजाय अपने मुहल्लों में गरीबों और वंचित बच्चों के लिए कोई गिफ्ट, खाद्य पदार्थ या मिठाई खरीदें।
  • उन्होंने बच्चों को हरित और स्वस्थ दिवाली की शपथ दिलाई।
  • यह शपथ व्यापक रूप से स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में दिलायी जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170055
http://www.ucanindia.in/news/government-launches-campaign-for-pollutionfree-diwali/35371/daily
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66629