संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि

Syed Akbaruddin appointed as the next Ambassador/Permanent Representative of India to the United Nations

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा किसे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया?
(a) विकास स्वरूप
(b) सैयद अकबरूद्दीन
(c) अशोक मुखर्जी
(d) अजय मल्होत्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2015 को विदेश मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ राजनयिक एवं विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया।
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वर्ष 1985 बैच के अधिकारी सैयद अकबरूद्दीन ने इस पद पर अशोक मुखर्जी का स्थान लिया।
  • इससे पूर्व वह विदेश मंत्रालय में अपर सचिव थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/26033/Syed+Akbaruddin+appointed+as+the+next+AmbassadorPermanent+Representative+of+India+to+the+United+Nations+at+New+York
http://www.thehindu.com/news/national/syed-akbaruddin-is-indias-next-permanent-representative-to-un/article7884137.ece