संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार

2018 United Nations Prize in the Field of Human Rights

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार, 2018 की घोषणा की गई। इसमें मरणोपरांत आसमां जहांगीर समेत 4 व्यक्तियों/संगठनों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आसमा जहांगीर किस देश से संबंधित हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 को मानवाधिकार के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार (UN Human Rights Prize), 2018 की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष 4 व्यक्तियों/संगठनों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जो इस प्रकार हैं-
    (i) पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकत्री एवं वकील आसमा जहांगीर (मरणोपरांत)।
    (ii) तंजानिया की मानवाधिकार कार्यकर्त्री रेबेका जियूबी (Rebeca Gyumi)।
    (iii) ब्राजील की स्वदेशी समुदायों के अधिकारों की कार्यकत्री जोनिया वापीचाना (Joenia Wapichana) तथा
    (iv) आयरलैंड के मानवाधिकार संगठन फ्रंटलाइन डिफेंडर (Front Line Defender)।
  • यह पुरस्कार 10 दिसंबर, 2018 को ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.ohchr.org/EN/NewsEvents/Pages/hrprize2018.aspx