विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

World Mental Health Day
प्रश्न-‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 11 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 12 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 10 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day ) मनाया गया।
  • इस वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (WFMH) द्वारा निर्धारित मुख्य विषय है- ‘‘आत्महत्या की रोकथाम’’ (Suicide Prevention)।
  • उद्देश्य- मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना।
  • उल्लेखनीय है कि WFMH ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को यथार्थवादी बनाने के लिए वर्ष 1992 में इस दिवस की स्थापना की थी।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम-मुख्य कार्यान्वयन इकाई से सबके लिए न्यूनतम मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की उपलब्धता और पुहंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) की शुरुआत की थी।
  • 10 अक्टूबर, 2014 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की गई।
  • देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने हेतु मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 लाया गया।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/en/

https://www.who.int/news-room/events/detail/2019/10/10/default-calendar/world-mental-health-day-2019-focus-on-suicide-prevention