विश्व के सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे खराब विमानपत्तन तथा एयर लाइन

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय विमानपत्तन को विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ विमानपत्तनों में शामिल किया गया है?
(a) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद
(b) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, नई दिल्ली
(c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, कोलकाता
(d) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में एयर हेल्प (Air Help) ने अपना 7वां वार्षिक सर्वेक्षण विश्व के सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे खराब विमानपत्तन तथा एयरलाइन्स 2019 जारी किया।
  • उक्त सर्वेक्षण में विश्व के सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे खराब विमानपत्तनों तथा एयरलाइन्स को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • विमानपत्तन, 2019 में दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, कतर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ विमानपत्तनों में 8वां स्थान मिला है।
  • कतर एयरवेज को सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन्स 2019 में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • लिस्वन पोर्टेल विमानपत्तन, पुर्तगाल को सबसे खराब (132 वां स्थान) विमानपत्तन चुना गया है।
  • थॉमस बुक एयरलाइंस को 72वां (सबसे खराब) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ध्यातव्य है कि उक्त रैंकिंग में विश्व के 132 विमानपत्तनों और 72 एयरलाइन्स को स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.airhelp.com/en/airhelp-score/airport-ranking/