रूद्राक्ष के पौधे के वृक्षारोपण हेतु समझौता

Rudraksh Plantation in Ganga Basin

प्रश्न-14 मई, 2019 को किस राज्य में गंगा नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में रूद्राक्ष के पौधे के वृक्षारोपण हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इंटेक के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इंटेक के बीच नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के एक भाग के रूप में उत्तराखंड में रुद्राक्ष के पौधे के वृक्षारोपण हेतु त्रिपक्षीय समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस परियोजना का उद्देश्य स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के सहयोग से उत्तराखंड में गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 10 हजार रूद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है।
  • नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा के आस-पास स्थित 97 शहरों और 4,465 गांवों में स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए व्यापक और स्थायी समाधान प्रदान करना है।
  • इसके लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी से बहुत कुछ हासिल हो सकेगा।
  • नमामि गंगे मिशन जून, 2014 में शुरू किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190009
http://www.uniindia.com/mou-signed-for-rudraksh-plantation-in-ganga-basin/india/news/1598401.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/mou-signed-between-nmcg-hcl-foundation-and-intach-for-rudraksh-plantation-in-uttarakhand20190515140124/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/mou-signed-between-nmcg-hcl-foundation-and-intach-for-rudraksh-plantation-in-uttarakhand-119051500576_1.html