रिची बेनो

प्रश्न- रिकी बेनो जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) वॉलीवाल
(d) टेनिस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिची बेनो जिनका पूरा नाम रिचर्ड‘रिची’बेनो था, का 84 वर्ष की आयु में 9 अप्रैल, 2015 को सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में निधन हो गया।
  • इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत जनवरी 1952 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी के मैदान पर की थी और अंतिम टेस्ट भी सिडनी में ही फरवरी, 1964 में द. अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
  • इन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 63 मैचों की 97 पारी में 2201 रन बनाया था, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे।
  • इनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 122 रन था, जिसे इन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में बनाया था।
  • इन्होंने प्रथम श्रेणी के 259 मैचों की 365 पारी में कुल 11719 रन बनाए थे, जिसमें 23 शतक और 61 अर्धशतक शामिल थे तथा प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 187 रन था।
  • रिचर्ड ने 63 टेस्ट में 248 विकेट और प्रथम श्रेणी के 259 मैचों में 945 विकेट सहित कुल 1193 विकेट लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि रिचर्ड एक कुशल पत्रकार, लेखक और कमेंटेटर भी थे।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1962 में इन्हें ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से भी सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2015/04/150409_benaud_dies
http://abpnews.abplive.in/sports/2015/04/10/article552275.ece/Former-Australia-captain-and-legendary-cricket-commentator-Richie-Benaud-has-died-at-the-age-of-84
http://cricketarchive.com/Archive/Players/0/919/919.html
http://www.telegraph.co.uk/sport/cricket/international/australia/11526632/Richie-Benaud-dies-aged-84-live.html