राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली

ECI launches PPRTMS to track party registration applications
प्रश्न-निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दल के पंजीकरण से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी आसान बनाने हेतु राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की गई है। यह नए नियम लागू हैं-
(a) 31 दिसंबर, 2019 से
(b) 1 जनवरी, 2020 से
(c) 2 जनवरी, 1020 से
(d) 3 जनवरी, 2020 से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दल के पंजीकरण से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी आसान बनाने हेतु राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की गई है।
  • यह नए नियम 1 जनवरी, 2020 से लागू है।
  • स्थिति के संबंध में जानकारी आयोग के पोर्टल ‘http:\\pprtms.eci.gov.in’ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
  • निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण से संबंधित दिशा-निर्देशों के तहत 1 जनवरी से राजनीतिक दल के पंजीकरण के आवेदक अपने आवेदनों की प्रगति एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंजीकरण के इच्छुक संगठन को अस्तित्व में आने की तिथि से 30 दिन के भीतर आयोग को आवेदन देना होगा।
  • यह भारत के संविधान के अनुच्छे 324 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196237

https://eci.gov.in/files/file/11545-registration-of-political-parties-under-section-29a-of-the-representation-of-the-people-act-1951-%E2%80%93-political-parties-registration-tracking-management-system-pprtms-%E2%80%93-regarding/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/eci-launches-pprtms-to-track-party-registration-applications-120010101161_1.html