रमेश हसन

प्रश्न-हाल ही में रमेश हसन का निधन हो गया। वह थे-
(a) संगीतकार
(b) इतिहासकार
(c) पत्रकार
(d) चित्रकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2018 को भारतीय मूल के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक रमेश हसन का दक्षिण अफ्रीका में निधन हो गया।
  • उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में रहते हुए संगीत के जरिए हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए उन्होंने अपने बचपन का नाम हसन सैब से बदलकर रमेश हसन रख लिया था।
  • उन्होंने एल्विस प्रेसली और क्लिफ रिचर्ड जैसे संगीतकार के प्रसिद्ध गीतों को अपने तरीके से गया।
  • बाद में उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, उर्दू तथा अन्य देशज भाषाओं में भी गायकी की।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/south-africa-mourns-death-of-musician-who-worked-for-hindu-muslim-unity/article23880279.ece