रंगमंच व्यक्तित्व मास्टर का निधन

Kannada theatre personality Master Hirannaiah passes away
प्रश्न-हाल ही में ख्यातिप्राप्त रंगमंच व्यक्तित्व मास्टर हिरण्य्याह का निधन हो गया संबंधित थे-
(a) उड़िया रंगमंच
(b) कन्नड़ रंगमंच
(c) तेलुगू रंगमंच
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 2 मई, 2019 को ख्यातिप्राप्त कन्नड़ रंगमंच व्यक्तित्व मास्टर हिरण्य्याह का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • मास्टर हिरण्य्याह को अपने मंचीय प्रदर्शन के माध्यम से भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर राजनीतिक वर्ग और नौकरशाही पर तीखे हमले करने के लिए जाना जाता है।
  • उनके नाटकों में सर्वाधिक लोकप्रिय नाटक -‘लछावतारा’ था जिसके लगभग 11000 से अधिक शो हुए थे।
  • उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था।
  • हिरण्य्याह को उनके अन्य नाटकों-मकमलटोपी, अनाचार, भष्ट्राचार और देवदासी के लिए भी जाना जाता है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/kannada-theatre-personality-master-hirannaiah-passes-away/article27009127.ece

https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/theatre-person-master-hirannaiah-passes-away/article27016488.ece