B.S.E. की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक

Bombay Stock Exchange appoints first independent woman Director
प्रश्न-हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा किसे अपनी पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) उषा सांगवान
(b) राजेश्री सबनवीस
(c) जयश्री व्यास
(d) तनु दत्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 अप्रैल, 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) ने जयश्री व्यास को अपनी पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में वर्तमान में उषा सांगवान और राजेश्री सबनवीस के रूप में दो गैर-कार्यकारी महिला निदेशक हैं।
  • वह वर्ष 1986 से श्री महिला सेवा सहकारी बैंक, अहमदाबाद के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रही हैं।
  • उन्होंने वर्ष 2001 में सेवा बैंक पहला वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने में मदद किया था।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/company/corporate-trends/bombay-stock-exchange-appoints-first-independent-woman-director-jayshree-vyas-to-board/articleshow/69105987.cms?from=mdr

https://bfsi.eletsonline.com/bse-appoints-m-jayshree-vyas-to-board-its-first-independent-woman-director/