यू.के. की रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा फेलोशिप से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक

DRDO chairman G Satheesh Reddy awarded honorary fellowship by UK's Royal Aeronautical Society
प्रश्न-नवंबर, 2019 में किस भारतीय वैज्ञानिक को यू.के. की रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा फेलोशिप से सम्मानित किया गया?
(a) जी. सतीश रेड्डी
(b) यू.के. सिन्हा
(c) डॉ.के. सिवन
(d) टेसी थॉमस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा फेलोशिप से सम्मानित किया गया।
  • वह विगत 100 वर्षों में पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं जिन्हें यू.के. की रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी ने इस फेलोशिप से सम्मानित किया है।
  • उन्हें यह सम्मान स्वदेशी हथियारों के निर्माण, उनका विकास तथा सही स्थान पर उनकी तैनाती में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/drdo-news-documents/DRDO_News_27_Nov_2019.pdf

https://www.business-standard.com/article/news-ani/drdo-chairman-g-satheesh-reddy-awarded-honorary-fellowship-by-uk-s-royal-aeronautical-society-119112600243_1.html