युविका-2019

13 may 2019 yuva vigyani karyakram (YUVIKA) 2019 launch in isro
प्रश्न-13 मई, 2019 को युवा विज्ञानी कार्यक्रम ‘युविका-2019’ का उद्घाटन किया गया। यह किस संस्थान द्वारा शुरू किया गया स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम है?
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) सीएसआईआर
(d) इग्नू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 मई, 2019 को इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम ‘युविका (YUva VIgani KAryakram)-2019 का बेंगलुरु कर्नाटक में उद्घाटन किया।
  • गौरतलब है कि सरकार के विजन ‘जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के अनुरूप इसरो द्वारा इस वर्ष से स्कूली बच्चों के लिए ‘युविका’ नामक एक विशेष कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।
  • इसका उद्देश्य युवा लोगों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है।
  • इस कार्यक्रम हेतु 8वीं कक्षा पास और 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र पात्र हैं।
  • बेंगलुरु में चल रहे इस कार्यक्रम में भारत के हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 110 छात्र भाग ले रहे हैं।
  • दो सप्ताह तक चलने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन छात्रों को प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श, वार्ता और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।
  • इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के 3 छात्रों का चयन किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dqindia.com/isro-inaugurate-young-scientist-programme-yuvika-2019-may-13/

https://www.icast.org.in/news/2019/may19/13may-Online.pdf