मोबोमनी

MoboMoney

प्रश्न-मोबोमनी नामक वायलेट किस सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने प्रारंभ किया है-
(a) इन्फोसिस
(b) सत्यम
(c) टेकमहिन्द्रा
(d) टीसीएस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2015 को सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी टेक महिंद्रा ने प्रीपेड वॉलेट ‘‘मोबोमनी’’ का शुभारंभ किया।
  • इस वॉलेट में डाले गए धन का प्रयोग उपभोक्ता विभिन्न प्रकार के दुकानों पर एवं योजनाओं आदि में भुगतान के लिए कर सकता है।
  • भुगतान के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विभिन्न बिलों के लिए भी इस वॉलेट का प्रयोग कर सकता है।
  • मोबोमनी के संचालन में नियर-फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक (Near-Field Communication Technology) का प्रयोग किया गया।
  • टेक महिंद्रा के अनुसार यह भारत की पहली संपर्क विहीन डिजिटल भुगतान प्रणाली है।
  • उल्लेखनीय है कि टेक महिंद्रा लिमिटेड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भुगतान बैंक (Payment Bank) लाइसेंस प्रदान किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.techmahindra.com/media/press_releases/Mahindra-Group-launches-MoboMoney.aspx