मुंबई लोकल ट्रेनों की ‘उत्तम-रेक’ की सौगात

Indian Railway’s Introduces'Uttam Rake
प्रश्न-पश्चिम रेलवे के कौन-से स्थापना दिवस पर भारतीय रेल ने मुम्बई लोकल ट्रेनों को ‘उत्तम रेक’ का तोहफा दिया?
(a) 64वें
(b) 65वें
(c) 66वें
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 नवंबर, 2019 को पश्चिम रेलवे के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेल ने मुंबई लोकल ट्रेनों में ‘उत्तम रेक’ को जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया।
  • चर्चगेट से विरार जाने वाली लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन में इन डिब्बों को लगाकर उद्घाटन किया गया।
  • ‘उत्तम रेक’ में यात्रियों की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुधार किए गए है, जिनमें प्रमुख हैं-
  • सभी डिब्बों में CCTV निगरानी प्रणाली का प्रावधान, चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोचों में लगे अभेद्य पार्टीशन, मॉड्यूलर लगेज रैक, मॉड्यूलर श्रेणी की एलईडी लाइटों का प्रावधान तथा पारंपरिक आपातकालीन जंजीरों के स्थान पर बिजली से चलने वाली यात्री अलार्म प्रणाली इत्यादि।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1590595

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/mumbai-local-passengers-cheer-indian-railways-introduces-swanky-new-uttam-rake-know-features/1756095/

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/uttam-rake-western-railway-introduces-first-non-ac-local-train-with-cctv-cameras/second-class-coaches/slideshow/71950432.cms