मध्य प्रदेश स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश पर कर संशोधन विधेयक, 2016 को मंजूरी

प्रश्न-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई-कामर्स के तहत ऑनलाइन सामान खरीदने हेतु कितना प्रतिशत प्रवेश कर का अनुमोदन किया गया है?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद ने स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश पर कर संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान की।
  • ई-कामर्स के तहत ऑनलाइन सामान खरीदने पर 6 प्रतिशत कर का अनुमोदन किया गया है।
  • एंट्री ट्रैक्स के अनुमोदन से ऑनलाइन शॉपिंग मंहगी हो जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=160503S40&CatId=2
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/panchayat-elections-candidates-who-stand-in-the-house-must-have-a-toilet/articleshow/53063223.cms
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan-samachar-hindi-epaper-hshind/madhyapradesh-mantrimandal-ki-baithak-me-lie-gae-kai-nirnay-onalain-shoping-par-lagega-6-phisadi-taiks-newsid-55189083
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-in-mp-online-purchasing-now-expensive-it-will-take-six-percent-tax-774918