माईस्पीड एप

TRAI launches Myspeed App to measure real time mobile internet speed

प्रश्न-हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने किस हेतु ‘माईस्पीड’ एप जारी किया?
(a) डाटा स्पीड
(b)नेटवर्क कनेक्टिविटी
(c) मोबाइल रिचार्ज
(d)ऑनलाइन पेमेंट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने उपभोक्ताओं के मोबाइल डाटा स्पीड को बनाए रखने एवं जांचने की सहायता के लिए ‘माईस्पीड’ एप जारी किया।
  • यह डिजिटल इंडिया पहल के तहत पहला एप है जो कम डाटा स्पीड मुद्दे के समाधान के लिए सीधा प्रयास है।
  • यह एप निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके पेज पर ‘सैंड टू ट्राई’ बटन भी है जो स्वचालित रूप से जारी रिपोर्ट नियामक को भेजता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://apps.mgov.gov.in/descp.do?appid=1110&param=app
http://timesofindia.indiatimes.com/tech/apps/Trai-launches-app-to-check-real-time-internet-speed/articleshow/53065026.cms
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/trai-now-trains-guns-on-quality-of-data-services-116070500492_1.html
http://indianexpress.com/article/technology/mobile-tabs/trai-launches-myspeed-app-to-measure-real-time-mobile-internet-speed-that-customers-get-2894911/