भारत-स्वीडन समझौता

India’s Minister of Defence Nirmala Sitharaman visited Sweden’

प्रश्न-14 फरवरी, 2019 को भारत और स्वीडन के बीच सुरक्षा संबंधी समझौता कहां हस्ताक्षरित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) स्टॉकहोम
(c) न्यूयार्क
(d) वियना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को भारत और स्वीडन के बीच रक्षा सहयोग और सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह समझौता स्टॉकहोम में हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता स्वीडन की यात्रा पर गई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वीडन के रक्षा मंत्री पीटर हलक्विस्ट की उपस्थिति में हुआ।
  • इस अवसर पर दोनों देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • इस समझौते से दोनों देश एक दूसरे के साथ वगीकृत जानकारी साझा करने में सक्षम होंगे।
  • वर्ष 2009  में दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
  • उल्लेखनीय है कि स्वीडन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.government.se/articles/2019/02/indias-minister-of-defence-nirmala-sitharaman-visited-sweden/

https://www.hindustantimes.com/india-news/india-sweden-sign-security-pact-to-share-classified-information/story-eXJF6PGHzvTcYIv6m8mczK.html