भारत-यूएई के बीच निवेश पर 7वीं उच्चस्तरीय कार्यबल बैठक

Joint Statement of 7th HLTFI meeting held in Abu Dhabi
प्रश्न-22 सितंबर, 2019 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 7वीं उच्चस्तरीय संयुक्त कार्यबल की बैठक अबूधाबी में संपन्न हुई। भारत और यूएई के बीच संयुक्त कार्यबल का गठन कब किया गया था?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2014
(c) वर्ष 2015
(d) वर्ष 2017
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 सितंबर, 2019 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच निवेश पर 7वीं उच्चस्तरीय संयुक्त कार्यबल की बैठक अबू धाबी में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा अबू धाबी के शहजादे एवं अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक शेख हामिद बिन जावेद अल नाहयान ने की।
  • दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने एवं आपसी चिंताओं को दूर करने के संदर्भ में वर्ष 2012 में संयुक्त कार्यबल का गठन किया गया था।
  • दोनों देशों ने जनवरी, 2017 में हस्ताक्षरित व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौते को लागू किया है।
  • बैठक में दोनों देश अपनी विमान सेवाओं के पारस्परिक हित से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा करने हेतु सहमति व्यक्त और अक्टूबर, 2019 की दूसरी छमाही के दौरान होने वाले परामर्शों में पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणामों तक पहुंचने का विश्वास व्यक्त किया।
  • दोनों पक्षों ने डीपी वर्ल्ड द्वारा भारत में अपने निवेश पोर्टफोलियो में विस्तार से संबंधित लंबित मुद्दों को शीघ्र सुलझाने के प्रयासों पर ध्यान देने पर सहमति व्यक्त की।
  • अपने देशों के व्यापारिक समुदायों का विश्वास बढ़ाने हेतु दोनों पक्षों ने नागरिक एवं वाणिज्यिक मामलों में अदालत के फैसले की मान्यता और प्रवर्तनीयता एवं मध्यस्थता के माध्यम से द्विपक्षीय न्यायिक सहयोग के महत्व पर बल दिया।
  • बैठक के दौरान भारतीय बैंकों के विकास अवसरों, एडीजीएम के परिसंपत्ति प्रबंधकों और प्रौद्योगिकी कंपनियों और एडीजीएम में अपनी सेवाएं देने वाले निजी बैंकों हेतु भारत में उच्च गुणवत्ता वाली निजी वित्त सेवाओं की पेशकश की संभावनाओं सहित भविष्य में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर विचार-विमर्श हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1585898

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585863