भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा-2015

Sri Lanka tour of India -2015

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय टीम 12 अगस्त से 1 सितम्बर, 2015 के मध्य श्रीलंका दौरे पर रही।
(ii) भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से जीती।
(iii) मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार रविचन्द्रन अश्विन को प्रदान किया गया।
(iv) शृंखला में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं-
(a) I, II, व IV
(b) i व iii
(c) II, iii, व iv
(d) केवल iii
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम 12 अगस्त से 1 सितंबर, 2015 के मध्य श्रीलंका दौरे पर रही।
  • इस दौरान दोनों देशों के मध्य तीन टेस्ट क्रिकेट मैच की शृंखला सम्पन्न हुई।
  • 28 अगस्त से 1 सितम्बर, 2015 के मध्य सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब, हालेसे ग्राउंड कोलंबो में खेले गये शृंखला के तीसरे व अंतिम मैच में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों से पराजित कर शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • 12 से 15 अगस्त के मध्य गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये पहले मैच को श्रीलंका ने 63 रन से जीता था।
  • जबकि 20-24 अगस्त, 2015 के मध्य पी. सारा ओवल स्टेडियम पर खेले गये दूसरे मैच को भारत ने 278 रनों के भारी अंतर से जीता।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने 22 साल बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट शृंखला जीती इससे पहले वर्ष 1993 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका से उसकी धरती पर 1-0 से सीरीज जीता था।
  • शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जबकि श्रीलंका टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे।
  • ध्यातव्य है भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में यह पहली टेस्ट शृंखला जीती है।
  • शृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की 6 पारी में सर्वाधिक 21 विकेट प्राप्त करने वाले भारत के रविचन्द्रन अश्विन को ‘मैच ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • शृंखला में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 339 रन बनाया जबकि भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 233 रन बनाया।
  • भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने कॅरियर के 65वें टेस्ट व शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम पारी में एंजेलो मैथ्यूज को आउट करते हुए 200वां विकेट हासिल किया।
  • इशांत टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के चौथे (कपिलदेव, जहीन खान व जवागल श्रीनाथ के बाद) तेज गेंदबाज जबकि 8वें गेंदबाज बन गये।
  • शृंखला के पहले, दूसरे व तीसरे मैच का मैन ऑफ द मैच क्रमशः दिनेश चांदीमल (श्रीलंका), लोकेश राहुल (भारत) व चेतेश्वर पुजारा (भारत) को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर पहला मैच हारने के बाद शृंखला जीती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/news/2015/press-releases/10890/bcci-congratulates-team-india-on-test-series-win
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2015/match/01
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2015/match/02
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2015/match/03