ब्रैंडन मैक्कुलम

प्रश्न-अगस्त, 2019 में संपन्न टी-20 टूर्नामेंट ग्लोबल टी-20 कनाडा,2019 के बाद क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। वह किस देश के लिए खेलते थे?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) द. अफ्रीका
(c) इंग्लैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में संपन्न टी-20 टूर्नामेंट ग्लोबल टी-20 कनाडा, 2019 के बाद न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
  • ब्रैंडन मैक्कुलमः अंतरराष्ट्रीय कॅरियर एक दृष्टि में
  • टेस्ट 101, पारियां 176, कुल रन 6453, शतक 12, उच्चतम स्कोर 302 रन।
  • वनडे 260, पारियां 228, कुल रन 6083, शतक 5, उच्चतम स्कोर 166 रन।
  • टी-20 इंटरनेशनल 71, पारियां 70, कुल रन 2140, शतक 2, उच्चतम स्कोर 123 रन।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/profiles/201/brendon-mccullum