फेलोशिप ऑफ द रायल कॉलेज ऑफ सर्जन्स

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय सर्जन को थाईलैंड के मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया?
(a) रघु राम
(b) राधेश्याम
(c) रघु रंजन
(d) रघुबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 13 जुलाई, 2019 को भारतीय सर्जन पी. रघु राम को थाईलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया।
  • यह फेलोशिप संस्थान द्वारा सर्वोच्च मान्यता प्राप्त है।
  • रघु राम एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।
  • रघु राम ब्रेस्ट (महिलाओं की छाती) सर्जन हैं। इन्होंने स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा की तथा इसे वर्जित (Taboo) से बहुत अधिक चर्चा वाले विषय में बदल दिया।
  • इससे पूर्व रघु राम को पद्मश्री तथा बी.सी. राय अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
  • रघु राम के.आई.एम.एस. ऊषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज के डायरेक्टर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/padma-shri-awardee-breast-surgeon-raghu-ram-conferred-thailand-s-royal-college-of-surgeons-honorary-fellowship-1568592-2019-07-14

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/padma-shri-awardee-raghu-ram-conferred-honorary-fellowship-of-thailand-s-royal-college-of-surgeons-119071400011_1.html