प्लास्टिक थैली के बदले भोजन ‘गार्बेज कैफे’ योजना

India's first garbage cafe in Chhattisgarh
प्रश्न-छत्तीसगढ़ के उस नगर-निगम का चयन करें, जो देश में पहली बार प्लास्टिक थैली के बदले भोजन का प्रावधान करता है-
(a) सरगुजा
(b) अंबिकापुर
(c) बीरगांव
(d) रामपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 जुलाई, 2019 को छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर नगर निगम द्वारा ‘गार्बेज कैफे’ योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत नगर निगम शहर के गरीब और घुमंतू लोगों को प्लास्टिक के बदले भोजन प्रदान करेगा।
  • सड़क पर बिखरे एक किलो प्लास्टिक थैली लाने पर मुफ्त भोजन और आधा किलो प्लास्टिक थैली लाने पर भर पेट नाश्ता प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार की यह देश की पहली योजना है और इसका संचालन शहर के बस स्टैंड प्रतीक्षालय से किया जाएगा।
  • अंबिकापुर नगर निगम के बजट में इसके लिए साढ़े पांच लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • अंबिकापुर देश का पहला शहर है, जहां इस योजना को प्रारंभ किया गया।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण, 2019 में अंबिकापुर को देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। (प्रथम-इंदौर)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/raipur/indias-first-garbage-cafe-to-come-up-in-ambikapur/articleshow/70339167.cmshttps://timesofindia.indiatimes.com/city/raipur/indias-first-garbage-cafe-to-come-up-in-ambikapur/articleshow/70339167.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/welcome-to-indias-first-garbage-cafe-in-chhattisgarh/indias-first-garbage-caf/slideshow/70290041.cms

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jul/24/soon-garbage-cafe-in-chhattisgarh-will-provide-food-in-exchange-for-plastic-waste-2008650.html