प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ की बिक्री

प्रश्न-हाल ही में किसने प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ के स्वामित्व को खरीदने की घोषणा की है?
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) जेफ बेजोस
(c) हेनरी ल्युस
(d) मार्क बेनिऑफ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में प्रमुख क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स (Salesforce) के सह-संस्थापक मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff)  ने मेरेदिथ कॉरपोरेशन (Meredith Corp.) से प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ के स्वामित्व) को खरीदने की घोषणा की है।
  • यह सौदा 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हुआ है।
  • मार्क बेनिऑफ क्लाउट कम्प्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में से एक है।
  • उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने यह सौदा व्यक्तिगत तौर पर किया है।
  • इस सौदे के होने से ‘टाइम’ पत्रिका के परिचालन में मार्क बेनिऑफ का कोई दखल नहीं होगा तथा यह पत्रिका एक स्वतंत्र प्रकाशन के तौर पर अपने प्रबंधन तंत्र द्वारा संचालित की जाती रहेगी।
  • ज्ञातव्य है कि ‘टाइम’ पत्रिका की स्थापना येल यूनिवर्सिटी के दो स्नातकों हेनरी ल्युस (Henry Luce) और ब्रिटन हेडन (Briton Hadden) ने किया था।
  • इसका पहला संस्करण मार्च, 1923 में प्रकाशित हुआ था।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/media/2018/sep/17/time-magazine-sold-marc-benioff-190m