प्रमिला जयपाल

प्रश्न-जून 2019 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बनीं हैं?
(a) गीता फोगाट
(b) प्रमिला जयपाल
(c) सुनीता देवी
(d) मीना पटेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में प्रमिला जयपाल (52) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई हैं।
  • गौरतलब है कि सदन में बहुमत वाली पार्टी समय-समय पर अस्थायी अध्यक्ष का चुनाव करती है। इसी क्रम में प्रमिला जयपाल को अध्यक्ष बनाया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि नैन्सी पेलोसी जनवरी, 2019 से प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहीं हैं।
  • वर्तमान में अमेरिकी कांग्रेंस में एशियाई अमेरिकीयों की संख्या 17 है, जिसमें 17 प्रतिनिधि सभा व 5 सीनेट में हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/world/india-born-pramila-jayapal-becomes-first-south-asian-american-woman-to-chair-us-house/story/353982.html
https://www.business-standard.com/article/news-ians/pramila-jayapal-is-1st-south-asian-american-woman-to-chair-us-house-119060500406_1.html