पुस्तक-कमिंग राउंड द माउंटेन

Ruskin Bond

प्रश्न-‘कमिंग राउंड द माउंटेन’ के लेखक कौन हैं?
(a) सौम्या राजेंद्रन
(b) मोहित पारिख
(c) रस्किन बांड
(d) रोडी डॉयल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय बच्चों के लोकप्रिय लेखक रस्किन बांड 19 मई, 2019 को अपने 85 वें जन्म दिवस के अवसर पर वह अपना एक नया संस्मरण सेट प्रकाशित करेंगे।
  • यह संस्मरण विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
  • इस पुस्तक का नाम ‘कमिंग राउंड द माउंटेन’ (Coming Round the ountain) है।
  • यह पहली बार है जब रस्किन बांड ने देश की आजादी के समय के अपने अनुभवों को बताया है।
  • यह पुस्तक ‘लुकिंग फॉर द रेनबो’ और ‘टिल द क्लाउड्स रोल बाय’ के बाद बांड की बच्चों के लिए लिखित और कई पुरस्कारों से सम्मानित उनकी संस्मरण शृंखला की तीसरी पुस्तक है।
  • कमिंग राउंड द माउंटेन पुस्तक में भारत के विभाजन के समय के 13 वर्ष के एक लड़के की कहानी का उल्लेख है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hindustantimes.com/books/ruskin-bond-launches-new-memoir-titled-coming-round-the-mountain-on-85th-birthday/story-x5frpampTinKP3tUfkcdMM.html
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/ruskin-bonds-memoir-coming-round-the-mountain-out-on-authors-85th-birthday/articleshow/69374368.cms