पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर चीनी भाषा में साइन बोर्ड

Encouraging mutual links with China, India puts Chinese sign boards at 5 ASI protected archaeological sites at UP
प्रश्न-उत्तर प्रदेश के पुरातात्विक महत्व के किस स्थल पर चीनी भाषा में साइन बोर्ड लगाया गया है?
(a) चौखंडी स्तूप
(b) महापरिनिर्वाण मंदिर
(c) कुशीनगर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • उत्तर प्रदेश में पुरातात्विक महत्व के 5 संरक्षित स्थलों पर चीनी भाषा में साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
  • इन स्थलों में बौद्धकालीन अवशेष वाला सारनाथ का चौखंडी स्तूप, कुशीनगर, महापरिनिर्वाण मंदिर, पिपरहवा व श्रावस्ती शामिल हैं।
  • विदेशी पर्यटकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पुरातत्व विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि वह पुरातात्विक महत्व वाले ऐसे सभी स्थलों पर विदेशी भाषाओं वाले साइन बोर्ड लगाएं जहां एक देश विशेष से हर साल एक लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं।
  • साइन बोर्ड 5 विदेशी भाषाओं में लगाए जाएंगे।
  • इसकी शुरुआत नवंबर, 2019 में सिंहली भाषा के साइन बोर्ड लगाने के साथ की गई थी।
  • ऐसा श्रीलंका से बड़ी संख्या में M.P. में स्थित सांची स्तूप के पर्यटकों के लिए किया गया था।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विजन 2020 के अनुरूप पर्यटन मंत्रालय का उद्देश्य देश में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/12/25/-Chinese-sign-boards-at-5-ASI.html

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=376633

https://sae.news/2019/12/24/sign-boards-in-chinese-language-have-been-set-up-at-5-asi-protected-archaeological-sites-shri-prahlad-singh-patel/