परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती का स्मारक सिक्का जारी

प्रश्न-29 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रसिद्ध योगी परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया?
(a) 100 रुपये
(b) 50 रुपये
(c) 150 रुपये
(d) 125 रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रसिद्ध योगी और योगोदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया और सेल्फ-रियलाइजेशन फेलोशिप के संस्थापक परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।
  • पश्चिमी देशों में ‘योग के ‘जनक’ के तौर पर विख्यात रहे। इनका जन्म वर्ष 1893 में गोरखपुर (उ.प्र.) में हुआ था।
  • वह 20वीं सदी के एक आध्यात्मिक गुरु, योगी एवं संत थे।
  • उन्होंने अपने अनुयायियों को क्रिया योग का उपदेश दिया तथा संपूर्ण विश्व में उसका प्रचार-प्रसार किया।
  • उनकी मृत्यु 7 मार्च, 1952 को लॉस एंजिल्स, कैलीफोर्निया (USA) में हुई थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/finance-minister-releases-special-commemorative-coin-of-paramahansa-yogananda-119102901155_1.html
http://www.newsonair.com/News?title=Nirmala-Sitharaman-releases-special-commemorative-coin-of-Paramahansa-Yogananda&id=373669
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/finance-minister-releases-special-commemorative-coin-of-paramahansa-yogananda/articleshow/71807579.cms