पंकज सिंह

Pankaj Singh

प्रश्न-अभी हाल में पत्रकार एवं कवि पंकज सिंह का निधन हो गया, उनके प्रमुख काव्य संग्रह का क्या नाम था?
(a) जैसे पवन-पानी
(b) मिट्टी-आग
(c) जल-जमीन
(d) दिन-रात
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2015 को हिंदी साहित्य के जाने-माने कवि और पत्रकार पंकज सिंह का नोयडा में निधन हो गया।
  • इनका जन्म 22 दिसंबर, 1948 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था और इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था।
  • इनके प्रमुख काव्य संग्रह है- ‘आहटें आस-पास’ और ‘जैसे पवन पानी’।
  • इन्हें वर्ष 2008-09 में साहित्य अकादमी द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन इन्होंने पुरस्कार लेने से मना कर दिया।
  • वर्ष 2007 में इन्हें शमशेर सम्मान से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.haribhoomi.com/news/literature/well-known-hindi-poet-and-journalist-pankaj-singh-dead/35003.html
http://hindi.catchnews.com/culture/hindi-poet-or-ex-bbc-hindi-journalist-pankaj-singh-death-1451124712.html