नीति आयोग द्वारा 65 शहरों के लिए 5645 बसों को स्वीकृति दी गई

5,645 electric buses sanctioned for 65 cities
प्रश्न-29 जुलाई, 2019 को नीति आयोग ने 65 शहरों के लिए 5645 विद्युत बसों को मंजूरी दी है। यह घोषणा नीति आयोग के सीइओ, अमिताभ कांत द्वारा की गई, इसके संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इससे स्वच्छ परिवहन के साथ-साथ मेक इन इंडिया पहल को भी बढ़ावा मिलेगा।
(2) FAME-II योजना के तहत विद्युत वाहनों के परिचालन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
(3) FAME-II योजना के लिए वर्ष 2022 तक के लिए 10000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) केवल 3
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को नीति आयोग ने 65 शहरों के लिए 5645 विद्युत बसों को मंजूरी दी है।
  • यह घोषणा नीति आयोग के सी.ई.ओ ‘अमिताभ कांत’ द्वारा की गई।
  • नीति आयोग ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि 31 मार्च, 2025 के बाद 150 सीसी से कम क्षमता वाले दुपाहिया वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। जबकि 31 मार्च, 2023 के बाद देश में केवल  ‘विद्युत थ्री ह्वीलर’ ही बेचे जाएंगे।
  • विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वस्तु व सेवा कर परिषद ने जीएसटी (GST) दर को 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत कर दिया है।
  • यह नई दर 1 अगस्त, 2019 से लागू होगी।
  • कैबिनेट मामलों की आर्थिक समिति ने ‘FAME’ (Faster Adoptions Manufacturing of Electric) योजना के दूसरे संस्करण को मंजूरी दी है।
  • इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक के लिए 10000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/commercial-vehicle/mhcv/5645-electric-buses-sanctioned-for-65-cities-kant/70434005

https://www.financialexpress.com/auto/electric-vehicles/big-push-for-electric-mobility-5645-electric-buses-in-65-indian-cities/1659518/