निपाह वायरस के संक्रमण से बचा सकती है इबोला की दवा ‘रेमेडिसविर’

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस जंतु के द्वारा निपाह वायरस फैलता है?
(a) मच्छर
(b) गाय
(c) बंदर
(d) चमगादड़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार एक नई दवा ‘रेमेडिसविर’ को निपाह विषाणु के संक्रमण के इलाज में लाभकारी पाया गया है।
  • रेमेडिसविर (Remdesivir), वस्तुतः एक प्रयौगिक दवा है जिसे इबोला (Ebola) के संक्रमण से बचाव के लिए बनाया गया है।
  • इस दवा को एक अमेरिकी बायो टेक्नोलॉजी कंपनी गिलियड साइंसेज द्वारा विकसित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि निपाह वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अभी तक कोई विशिष्ट वेक्सीन नहीं बनी है।
  • निपाह वायरस के इंफेक्शन का अभी सिर्फ एक इलाज है, जो कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के रूप में है और अभी भी यह प्रयोगिक चरण में ही है।
  • निपाह वायरस को एन.आई.वी (NIV) इंफेक्शन भी कहते हैं, जिसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, जलन, चक्कर आना और बेहोशी आदि लक्षण शामिल हैं।
  • तुरंत इलाज न मिलने पर निपाह वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीज 48 घंटे के अंदर ही कोमा की स्थिति में जा सकता है।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष केरल में इस बीमारी के भारी प्रकोप के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई थी।
  • नई दवा रेमेडिसविर के ट्रायल हेतु बंदरो को पहले निपाह वायरस की खतरनाक डोज दी गई जिनमें 8 में से 4 बंदरों पर यह प्रयोग सफल रहा जबकि अन्य चार बंदर निपाह के संक्रमण को नहीं झेल सके और रेमेडिसविर दवा दिए जाने के बावजूद मर गए।
  • निपाह वायरस एक खास किस्म के चमगादड जिसे फ्रूटबैट (Fruit Bat) कहते हैं, के कारण फैलता है।
  • कूट बैट अर्थात फलों के रस पर जीवित रहने वाले चमगादड़ के खाए हुए जूठे फलों का सेवन मनुष्यों द्वारा किए जाने पर निपाह वायरस उनके शरीर में प्रवेश कर जाता है।
  • एक बार निपाह वायरस से ग्रसित होने पर मनुष्य एक से दूसरे मनुष्यों में भी यह वायरस फैल जाता है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nytimes.com/2019/05/29/health/nipah-ebola-treatment.html
https://www.nih.gov/news-events/news-releases/experimental-drug-completely-effective-against-nipah-virus-infection-monkeys