नए देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा

International Speed Post to New Countries
प्रश्न-18 सितंबर, 2019 को डाक विभाग द्वारा 6 नए देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट (ईएमएस) सेवा शुरू करने की घोषणा की गई। इन नए 6 नए देशों में विकल्प में कौन देश शामिल नहीं है?
(a) बोस्निया और हर्जेगोविना
(b) उजबेकिस्तान
(c) ब्राजील
(d) इक्वाडोर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को डाक विभाग द्वारा 6 नए देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट (EMS) सेवा शुरू करने की घोषणा की गई।
  • इन नए देशों में बोस्निया और हर्जेगोविना, ब्राजील, इक्वाडोर, कजाख्स्तान, लिथुवानिया और उत्तरी मेसोडोनिया शामिल हैं।
  • इन देशों के लिए ईएमएस सेवा देश के प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध होगी।
  • ईएमएस का तात्पर्य एक्सप्रेस मेल सर्विस है।
  • यह सेवा यूजरों को तीव्र गति से दस्तावेज भेजने में समक्ष है।
  • इस सुविधा के शुरू होने से इन देशों में रहने वाले लोगों के साथ संपर्क में सुदृढ़ता आएगी एवं व्यापार में वृद्धि होगी।
  • उल्लेखनीय है कि -ईएमएस छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए एक लोकप्रिय माध्य है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585418

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585407

https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/speed-post-service-starts-for-six-more-conutries/articleshow/71186681.cms