तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’

Coastal Security exercise to be held in Goa next week

प्रश्न-20-21 अप्रैल, 2017 को किस राज्य की तट रेखा पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने हेतु व्यापक तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ आयोजन किया जाएगा?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-21 अप्रैल, 2017 को गोवा की तटरेखा पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने हेतु व्यापक तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ का आयोजन किया जाएगा।
  • इस अभ्यास का आयोजन भारतीय तटरक्षक बल, गोवा जिला मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से गोवा के तट पर निर्बाध सुरक्षा कवच उपलब्ध कराना है।
  • भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना, गोवा पुलिस, गोवा तटीय सुरक्षा खुफिया एजेंसिया मोर्मूगांव पोट्र ट्रस्ट (Mormugao Port Trust) बंदरगाह प्रशासन विभाग, सीआईएसएफ और सीमाशुल्क सहित कई एजेंसियां इस अभ्यास में भागीदारी करेंगी।
  • वर्ष 2009 से सभी संबंधित एजेंसियों का यह संयुक्त अभ्यास गोवा सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
  • मुख्य सचिव तटीय सुरक्षा इस अभ्यास का निरीक्षण करेंगे।
  • पिछले वर्ष नवंबर माह में यह अभ्यास आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8603927_Coastal-Security-exercise-to-be-held-in-Goa-next-week.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/coastal-security-exercise-to-be-held-in-goa-next-week-117041300336_1.html
http://www.indiandefensenews.in/2017/04/coastal-security-exercise-to-be-held-in.html