टी.एन.ई.जी.ए. और आई.आई.टी.मद्रास के बीच समझौता

प्रश्न-तमिलनाडु ई-गवर्नेंस एजेंसी (टीएनईजीए) और आई.आई.टी. मद्रास के मध्य कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग जैसी अधुनातन प्रौद्योगिकी की सहायता से शासन को डेटा सुधार करने हेतु समझौता-ज्ञापन कब हस्ताक्षरित किया गया?
(a) 9 सितंबर, 2018 को
(b) 25 सितंबर, 2018 को
(c) 9 अक्टूबर, 2018 को
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में तमिलनाडु ई-गवर्नेंस एजेंसी (टीएनईजीए) और आई.आई.टी. मद्रास के मध्य कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग जैसी अधुनातन प्रौद्योगिकी की सहायता से डेटा संचालित शासन (e-गवर्नेंस) में सुधार हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।

लेखक – रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://tnega.tn.gov.in/pages/view/signing-of-mou-between-TNeGA-and-IIT-madras
https://www.thehindubusinessline.com/news/iit-madras-to-engage-with-tn-e-governance-agency/article25171818.ece