जीसैट-6 का सफल प्रक्षेपण

The successful launch of GSAT-6

प्रश्न-हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के सबसे बड़े संचार उपग्रह जीसैट-6 (GSAT-6) का किस यान से सफल प्रक्षेपण किया?
(a) GSLV-D5
(b) GSLV-D3
(c) GSLV-D6
(d) GSLV-D4
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2015 को ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार श्रीहरिकोटा से भारत के सबसे बड़े संचार उपग्रह जीसैट-6 (GSAT-6) का ‘जीएसएलवी-डी 6 (GSLV-D6) यान से सफल प्रक्षेपण किया।
  • यह जीएसएलवी की 9वीं उड़ान थी। 18 अप्रैल, 2001 को पहली बार जीएलसएलवी-डी 1 ने उड़ान भरी थी। यह उड़ान विफल रही।
  • यह जीएसलवी की 5वीं विकासात्मक उड़ान (Developmental Flight) थी।
  • इसके अलावा यह तीसरा अवसर है जब इसरो द्वारा विकसित स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन संलग्न जीएसएलवी (GSLV) का सफल प्रयोग किया गया।
  • प्रक्षेपण के लगभग 17 मिनट पश्चात 416 टन वजनी तथा 49 मी. ऊंचा GSLV-D6 ने 2117 किग्रा. वजनी GSAT-6 को निर्धारित ‘भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा’ (GTO: Geosynchronous Transfer Orbit) में स्थापित कर दिया।
  • 27 अगस्त, 2015 को जीसैट-6 (GSAT-6) के भू-स्थिर अंतरण कक्षा में स्थापित हो जाने के पश्चात इसरो की कर्नाटक के हासन स्थित ‘मुख्य नियंत्रण सुविधा’ (MCF: Master Control Facility) ने इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।
  • जीसैट-6 भारतीय संचार उपग्रहों में जीसैट ऋंखला का 12वां उपग्रह है।
  • यह इसरो का 25वां संचार उपग्रह है।
  • जीसैट-6 देश में वर्तमान दूरसंचार, टेलीविजन, वीसैट तथा सैटेलाइट फोन सेवाओं के विस्तार में एवं अन्य उपग्रह आधारित सेवाओं को सहयोग प्रदान करेगा।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व-5 जनवरी, 2014 को स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन संलग्न जीएसएलवी-डी 5 यान से संचार उपग्रह ‘जीसैट-14’ का सफल प्रक्षेपण किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/27-aug-2015/gslv-successfully-launches-india%E2%80%99s-latest-communication-satellite-gsat-6
http://www.isro.gov.in/Spacecraft/gsat-6
http://www.nasaspaceflight.com/2015/08/indian-gslv-launch-gsat-6/