जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2020

Climate Change Performance Index 2020
प्रश्न-10 दिसंबर, 2019 को जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2020 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 10वां
(b) 14वां
(c) 18वां
(d) 9वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 10 दिसंबर, 2019 को जर्मनवाच (German Watch), न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट (Newclimate Institute) एवं क्लाइमेट ऐक्शन नेटवर्क (Climate Action Network)  द्वारा संयुक्त रूप से ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक’ (Climate Change Performance Index), 2020 जारी किया गया।
  • यह सूचकांक पहली बार वर्ष 2005 में जारी किया गया था।
  • मानवीकृत मानदंडों के आधार पर, यह सूचकांक 57 देशों एवं यूरोपीय संघ के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन मूल्यांकन एवं तुलनात्मक अध्ययन को प्रस्तुत करता है।
  • इसका उद्देश्य जलवायु संरक्षण पर महत्वाकांक्षी कार्य करने में असफल देशों पर सामाजिक एवं राजनीतिक दबाव डालने एवं जलवायु नीतियों पर सबसे अच्छा काम करने वाले देशों को चिह्नित करना है।
  • वर्ष 2020 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में 75.77 अंकों के साथ स्वीडन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • शीर्ष 3 स्थान रिक्त रखे जाने के कारण स्वीडन इस सूचकांक में चतुर्थ क्रम पर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, प्रथम तीन स्थानों पर कोई भी देश स्थान नहीं बना सका है, क्योंकि पेरिस समझौते के लागू होने के बाद भी किसी देश द्वारा जलवायु परिवर्तन के खतरनाक प्रभावों की रोकथाम हेतु पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए हैं।
  • सूचकांक में डेनमार्क (स्कोर-71.14) पांचवें, मोरक्को (स्कोर-70.63) छठवें तथा यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-69.80) सातवें स्थान पर रहा।
  • CCPI-2020 में भारत को 9वां स्थान (स्कोर-66.02) प्राप्त हुआ है।
  • इस वर्ष के सूचकांक में भारत की स्थिति में गत वर्ष की तुलना में 2 अंकों का सुधार हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के सूचकांक में भारत को 11वां स्थान प्राप्त हुआ था।
  • विश्व के दो सबसे बड़ी कॉर्बन उत्सर्जक देशों चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका सूचकांक में क्रमशः 30वें तथा 61वें स्थान पर रहे।
  • सूचकांक में सबसे नीचे USA (61वां), सऊदी अरब (60वां), चाईनीज ताइपेयी (59वां), कोरिया (58वां) स्थित हैं, जिन्हें सबसे खराब (Very Poor) रेंटिंग प्रदान की गई है।
  • ब्रिक्स देशों में भारत को शीर्ष स्थान (9वां स्थान) प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात ब्राजील 21वें, चीन 30वें, दक्षिण अफ्रीका 36वें तथा रूस 52वें स्थान पर रहा।
  • CCPI चार श्रेणियों में देशों के प्रदर्शन का आकलन करता है-

      (i) जीएचजी उत्सर्जन (GHG Emission) (कुल स्कोर का 40 प्रतिशत)।

      (ii) अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) (कुल स्कोर का 20 प्रतिशत)।

      (iii) ऊर्जा उपयोग (Energy Use) (कुल स्कोर का 20 प्रतिशत।

      (iv) जलवायु नीति (Climate Policy)  (कुल स्कोर का 20 प्रतिशत)।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.climate-change-performance-index.org/sites/default/files/documents/ccpi_2020_international_press_release.pdf

https://www.climate-change-performance-index.org/