जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2019

Climate Change Performance Index 2019

प्रश्न-10 दिसंबर, 2018 को जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2019’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 12वां
(b) 14वां
(c) 11वां
(d) 16वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को ‘जर्मनवाच’ (German Watch), न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट (NewClimate Institute) एवंक्लाइमेट एक्शन नेटवर्क (Climate ActionNetwork) द्वारासंयुक्त रूप से ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक’ (Climate Change Performance Index : CCPI) जारी किया गया।
  • यह सूचकांक पहली बार वर्ष 2005 में जारी किया गया था।
  • मानवीकृत मानदंडों के आधार पर, यह सूचकांक 56 देशों के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन मूल्यांकन एवं तुलनात्मक अध्ययनप्रस्तुत करता है।
  • इसका उद्देश्य जलवायु संरक्षण पर महत्वाकांक्षीकार्य करने में असफल देशों पर सामाजिक एवं राजनीतिक दबाव डालना एवं जलवायु नीतियोंपर सबसे अच्छा काम करने वाले देशों को चिह्नित करना है।
  • वर्ष 2019 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शनसूचकांक में 76.28 अंकों के साथ स्वीडन ने शीर्षस्थान प्राप्त किया है।
  • शीर्ष 3 स्थान रिक्त रखे जाने के कारणस्वीडन सूचकांक में चतुर्थ क्रम पर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, प्रथम तीन स्थानों पर कोई भीदेश स्थान नहीं बना सका है, क्योंकि पेरिस समझौते के लागू होने के बाद भी किसी देशद्वारा जलवायु परिवर्तन के खतरनाक प्रभावों की रोकथाम हेतु पर्याप्त कदम नहीं उठाएगए हैं।
  • इस सूचकांक में मोरक्को को पांचवां (समग्र रूपसे द्वितीय) एवं लिथुआनिया का छठां (क्रम में तृतीय) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2019 में भारत को 11वां स्थान (स्कोर-62.93)
  • इस वर्ष के सूचकांक में भारत की स्थिति मेंगतवर्ष की तुलना में तीन स्थानों का सुधार हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के सूचकांक में भारत का 14वां स्थान था।
  • विश्व के दो सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देशों चीनएवं संयुक्त राज्य अमेरिका  सूचकांक मेंक्रमशः 33वें तथा 59वें स्थान पर हैं।
  • सूचकांक में सबसे नीचे सऊदी अरब (60 वां), संयुक्त राज्य अमेरिका (59वां) एवं ईरान (58वां) स्थित हैं, जिन्हें सबसे खराब (VeryPoor) रेटिंगप्रदान की गई है।
  • ब्रिक्स देशों में भारत को शीर्ष स्थान (11वां) प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात ब्राजील को 22वां दक्षिण अफ्रीका को 39वां तथा रूस को 52वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

https://www.climate-change-performance-index.org/

https://www.climate-change-performance-index.org/sites/default/files/documents/ccpi2019_results.pdf