चैंपियंस लीग में लगातार 15वें सत्र में गोल करने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी

प्रश्न-हाल ही कौन फुटबॉलर चैंपियंस लीग में लगातार 15 सत्र में कम- से-कम एक गोल दागने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लियोनल मेसी
(c) लुका मोड्रिक
(d) नेमार जूनियर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2019 को दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के रिकॉर्ड गोल से बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में स्लेविया प्राग को 2-1 से शिकस्त दी।
  • मेसी ने तीसरे ही मिनट में स्लेवियाई गोलकीपर ओंद्रेज कोलार को छकाकर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई।
  • इस गोल से मेसी चैंपियसं लीग में लगातार 15 सत्र में कम-से-कम एक गोल दागने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/sport/football/49874450