चीनी उत्पादन से संबंधित पूर्वानुमान

India's 2019-20 sugar production to fall 19%
प्रश्न-‘इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन’(ISMA) के अनुसार 2019-20 सत्र में चीनी का उत्पादन अनुमानित है-
(a) 20.85 मिलियन टन
(b) 16.50 मिलियन टन
(c) 24.85 मिलियन टन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 नवंबर, 2019 को ‘इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन’ (ISMA) ने भारत में चीनी उत्पादन के अनुमान जारी किए।
  • ISMA के अनुसार, 2019-20 सत्र में चीनी का उत्पादन घटकर तीन वर्ष के निचले स्तर पर आ जाने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि पिछले सत्र में चीनी का उत्पादन 33.16 मिलियन टन था।
  • जबकि 2019-20 सत्र में चीनी का उत्पादन 26.85 मिलियन टन रहने का पूर्वानुमान है, जो उत्पादन में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
  • वर्ष 2017-18 में देश में चीनी का उत्पादन 32.45 मिलियन टन था।
  • ISMA ने पूर्व में (जुलाई, 2019) 2019-20 सत्र हेतु उत्पादन 28.20 मिलियन टन अनुमानित किया था।
  • ISMA ने उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह महाराष्ट्र और कर्नाटक में अनियमित वर्षा और बाढ़ को माना है, जो कि प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiansugar.com/Default.aspx

https://www.indiansugar.com/Default.aspx

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/sugar-production-in-2019-20-is-slated-to-be-260-lakh-tonnes-isma/article29888074.ece#